जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में राज्य के पहले हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण चल रहा है.
By PRAVEEN | April 25, 2025 10:33 PM
हजारीबाग. जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में राज्य के पहले हाई सिक्योरिटी जेल का निर्माण चल रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को झारखंड की गृह सचिव वंदना दादेल निरीक्षण करने केंद्रीय कारा पहुंची. मौके पर उनके साथ कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह, प्रोबेशन पदाधिकारी चंद्रशेखर सहित कई अधिकारी थे.
87 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
क्या-क्या सुविधा होंगी
झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी जेल का निरीक्षण करने के बाद गृह सचिव ने हजारीबाग स्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कैदियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने सजायाफ्ता कैदियों से बात की. उनकी समस्याओं को सुना. लंबे समय से सजा काट रहे कैदियों ने गृह सचिव से जेल के अंदर कौशल विकास अंतर्गत रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाने का आग्रह किया, ताकि जेल से सजा खत्म होने के बाद मुख्यधारा से जुड़ सके. गृह सचिव ने इन तमाम मुद्दों पर जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है