बुढ़मू पुलिस (रांची जिला) ने बड़कागांव पुलिस के सहयोग से बड़कागांव प्रखंड के देवगढ़ निवासी दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप के घर पर इश्तेहार चिपकाया.
By PRAVEEN | April 24, 2025 11:32 PM
बड़कागांव. बुढ़मू पुलिस (रांची जिला) ने बड़कागांव पुलिस के सहयोग से बड़कागांव प्रखंड के देवगढ़ निवासी दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप के घर पर इश्तेहार चिपकाया. दिवाकर 17 सीएलए एक्ट मामले में फरार है. न्यायालय के निर्देश पर उनके घर इश्तेहार चिपकाया गया है. मौके पर बुढ़मू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, सअनि लवकुश कुमार व बड़कागांव थाना के सअनि बसंत भगत मौजूद थे.
मसकेडीह के जंगल में लगी आग
अलग-अलग घटना में दो घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई अलग-अलग घटना में दो लोग घायल हो गये. बुधवार शाम हुई मारपीट में धोबारी निवासी 50 वर्षीय शमीना खातून (पति मुमताज आलम) घायल हो गयी. वहीं सड़क हादसे में शिलाडीह निवासी 60 वर्षीय रामतीरथ पांडेय (पिता स्व हरीहर पांडेय) घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा सीएचसी में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है