केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार ओपी अंतर्गत चट्टी बरियातू गांव के नावाडीह टोला निवासी 44 वर्षीय दिलु महतो (पिता किशुन महतो) की मौत वज्रपात से हो गयी. परिजनों ने बताया कि दिलु घर के बगल खेत में लगी फसल को देखने गये थे. इसी बीच बारिश के बीच वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट मेंं आकर दिलु की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. हालांकि ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केरेडारी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. मृतक की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजन को चार लाख रुपया सहयोग के तौर पर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें