हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर प्रेम नगर स्थित एक लॉज में छात्र ने फांसी लगा कर मंगलवार को आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान राहुल रविदास के रूप में की गयी, जो कोडरमा के जयनगर का रहने वाला था. वह लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहा था. कोर्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी. थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नही मिला है. लॉज और आसपास रहने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें