वज्रपात से युवक की मौत, बीमारी से बच्ची ने दम तोड़ा

प्रखंड के असधीर गांव निवासी राजू यादव (30 वर्ष), पिता भजनी गोप की मौत शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. साथ ही उनके ही परिवार की एक 12 वर्षीय बच्ची का भी निधन हो गया.

By PRAVEEN | May 30, 2025 8:58 PM
feature

कटकमसांडी. प्रखंड के असधीर गांव निवासी राजू यादव (30 वर्ष), पिता भजनी गोप की मौत शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. साथ ही उनके ही परिवार की एक 12 वर्षीय बच्ची का भी निधन हो गया. बच्ची कुछ दिनों से बीमार थी. दोनों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सांसद मनीष जायसवाल असधीर गांव पहुंचे और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया़ उन्होंने नमो श्राद्ध कीट भी प्रदान किया. इस अवसर पर किशोरी राणा, अशोक राणा, मुखिया नारायण साव, रामकुमार मेहता, दीपक मेहता, लेखराज यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त

बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदे पिकअप वाहन (जेएच 05सीबी-1334) को जब्त किया. उसमें में आठ मवेशी लदे थे. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक राकेश खवास ने बड़कागांव थाना में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बरवां निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर (18 वर्ष), पिता प्रकाश ठाकुर घायल हो गये. उनका इलाज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया़

हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version