ACB Trap: हजारीबाग से पंचायत सचिव रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने मनरेगा के लाभुक से घूस लेते दबोचा

ACB Trap: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को हजारीबाग में कार्रवाई की है. इचाक ब्लॉक के पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को छह हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 31, 2025 5:46 PM
an image

ACB Trap: हजारीबाग-एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग जिले में कार्रवाई की है. इचाक प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. वह मनरेगा के लाभुक से छह हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. पीड़ित ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गयी.

मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के नाम पर ले रहा था घूस


मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के नाम पर 6000 रुपये घूस लेते इचाक प्रखंड की आलौंजा खुर्द हदारी पंचायत के सचिव रमेंद्र कुमार सिन्हा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पंचायत सचिव इचाक अलौंजा कला निवासी ओमप्रकाश मेहता से टीसीबी निर्माण कार्य की बकाया राशि भुगतान के लिए मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के एवज में छह हजार रुपया घूस मांग रहा था. लाभुक ओमप्रकाश मेहता घूस की राशि नहीं देना चाहता था. उसने इसकी शिकायत एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में की. एसीबी एसपी के निर्देश पर मामले की जांच करायी गयी. जांच में की गयी शिकायत सही पायी गयी. उसके बाद एसपी ने टीम गठित की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दो किस्त के कमीशन के रूप में मांग रहा था छह हजार रुपए


लाभुक ओमप्रकाश ने अपनी जमीन पर टीसीबी का निर्माण कराया था. पहली किस्त का भुगतान 25500 रुपये मस्टर रोल के माध्यम से किया गया. कार्य पूर्ण होने पर बकाया राशि 17 हजार के भुगतान के लिए लाभुक ओम प्रकाश मेहता मस्टर रोल पर हस्ताक्षर के लिए पंचायत सचिव से मिला. पंचायत सचिव से मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने को कहा तो लाभुक से छह हजार रुपये की मांग की गयी. पहली और दूसरी किस्त के कमीशन के रूप में उससे छह हजार रुपए मांगे गए थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इस मामले को एसीबी हजारीबाग प्रमंडलीय थाना मे कांड संख्या 2-2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार पंचायत सचिव रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होहद गांव का रहनेवाला है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी झारखंड के 4 लाख लोगों को देंगे प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, मिलेंगे इतने रुपए

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स पर निर्मला सीतारमण के बजट से झारखंड चैंबर की उम्मीदें, वित्त मंत्रालय को दिये कई सुझाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version