थाना क्षेत्र के मंडपा निवासी वीरेंद्र मोदी को नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
By PRAVEEN | May 25, 2025 9:26 PM
टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के मंडपा निवासी वीरेंद्र मोदी को नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में नाबालिग की मां ने शनिवार को टाटीझरिया थाना में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि वीरेंद्र मोदी ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी की. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
दिवंगत प्रवासी मजदूर के परिजनों से मिले आंदोलनकारी नेता
विष्णुगढ़. प्रखंड के बंदखारो स्थित मृतक प्रवासी मजदूर धनंजय महतो के घर जाकर झारखंड आंदोलनकारी नेता चंद्रनाथ भाई पटेल ने रविवार को परिजनों से मुलाकात की. धनंजय महतो की मौत 23 मई को सऊदी अरब में हुई थी. श्री पटेल ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा व शीघ्र पार्थिव शरीर को स्वदेश मंगवाने के लिए कंपनी के अधिकारियों से मांग की. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंडी मजदूरों को विदेश जाना पड़ता है, जहां वे अपनी जान गंवा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि राज्य में पर्याप्त रोजगार मुहैया कराये. ज्ञात हो कि 27 वर्षीय धनंजय महतो 10 माह पहले कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है