हजारीबाग. जान से मारने की धमकी देकर जमीन पर कब्जा दिलाने के आरोप में लौहसिंघना पुलिस ने आरोपी मनसा देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसकी मेडिकल जांच शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करायी गयी. मनसा देवी पर लौहसिंघना थाना में कांड संख्या 97-25 दर्ज है. यह मामला कोलघटी सनातन नगर मुहल्ला की अनामिका कुमारी ने दर्ज कराया है. लौहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नु कुमार यादव ने कहा कि मनसा देवी पर अनामिका कुमारी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर जबरन घर से निकालने का आरोप है. इसके अलावा मनसा देवी पर चरही थाना में एक, पेलावल थाना में दो व कटकमदाग थाना में एक मामला दर्ज है. उस पर चरही, कटमकदाग, पेलावल व लौहसिंघना थाना क्षेत्र में महिलाओं का ग्रुप लेकर विवादित जमीन पर जाकर जबरन कब्जा कराने का आरोप है.
संबंधित खबर
और खबरें