चौपारण. एनएच-दो स्थित सियरकोनी के पास वन विभाग द्वारा जंगल बचाने के लिए की गयी कंटीले तार की घेराबंदी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने रविवार को स्थल का औचक निरीक्षण किया. वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि तार तोड़ने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त वनभूमि पर सैकड़ों प्रजाति के पेड़-पौधे लगाये गये हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गयी थी. लेकिन कुछ लोगों द्वारा तार तोड़कर वनभूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वनभूमि को सुरक्षित रखना है, जिसके तहत नियमित निरीक्षण किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें