नियम उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक विशेष चेकिंग अभियान और कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व माननीय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, डाल्टनगंज, प्रज्ञेश निगम ने किया.

By PRAVEEN | April 28, 2025 11:14 PM
an image

कटकमसांडी. हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक विशेष चेकिंग अभियान और कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व माननीय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, डाल्टनगंज, प्रज्ञेश निगम ने किया. इस दौरान महिला डिब्बों में अनधिकृत यात्रा करने वाले, प्लेटफॉर्म पर अनुशासनहीनता फैलाने वाले और स्टेशन परिसर के नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. पकड़े गये सभी आरोपियों को मौके पर ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उन पर आर्थिक दंड लगाया गया. अभियान में निरीक्षक प्रभारी यूएस ओझा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चंद्र भान पांडेय, प्रधान आरक्षी राज कुमार साव, दीपक यादव आदि शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि रेलवे नियमों का पालन करना प्रत्येक यात्री का कर्तव्य है.रेलवे परिसर में अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन के विरुद्ध भविष्य में भी इस प्रकार की औचक कार्रवाई की जायेगी. वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित वातावरण बनाये रखने के लिए सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है. आज के अभियान ने यात्रियों के बीच एक स्पष्ट संदेश छोड़ा कि नियम तोड़ने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version