निरीक्षण के बाद बीडीओ-सीओ ने डीसी को सौंपी रिपोर्ट

केरेडारी के मनातू पंचायत के फूसरी गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर बीडीओ विवेक कुमार व सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को दौरा किया.

By PRAVEEN | May 24, 2025 9:01 PM
feature

हजारीबाग. केरेडारी के मनातू पंचायत के फूसरी गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर बीडीओ विवेक कुमार व सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ वर्तमान में चल रही विकास योजनाओं मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक मद की योजना, नल जल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना का निरीक्षण किया. गांव के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं का निरीक्षण कर अनुशंसा के साथ उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दिया गया. इसमें स्वरोजगार से संबंधित मत्स्य पालन, सुकर पालन, कुक्कुट पालन सहित पुल पुलिया, संपर्क पथ निर्माण की योजना भी शामिल है. निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

बालिकाओं को दी गयी गुड टच-बैड टच की जानकारी

हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शनिवार को सदर थाना की महिला अधिकारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर थाना की सहायक अवर निरीक्षक पुरनी कुजूर, महिला आरक्षी टुंपा कुमारी, सुनैना कुमारी, हवलदार हृदय कुमार सिंह व प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. सहायक अवर निरीक्षक पुरनी कुजूर ने कहा कि आज बालिकाएं शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे उच्च पदों पर आसीन हो रही हैं. ऐसे समय में उन्हें अपने उत्थान के लिए समाज की बुराइयों से सतर्क होकर आगे बढ़ना है. उन्होंने पुरुषों के गुड टच-बैड टच की जानकारी दी.महिला आरक्षी सुनैना कुमारी व टुंपा कुमारी ने बच्चियों को शारीरिक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी. जागरूकता कार्यक्रम में महिला पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय बालिका व्यक्तित्व विकास प्रमुख आशा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version