बरकट्ठा. प्रखंड के गयपहाड़ी में बरसोती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से किसानों के बीच कृषि यंत्र व बीज बांटा गया. डमर चौक स्थित कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोरिया करमा द्वारा एफपीओ बरसोती एग्री प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से एससीएसपी योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर बीज व कृषि यंत्र का वितरण किया गया. हीरालाल प्रसाद एवं तुलसी प्रसाद ने 400 अनुसूचित जनजाति किसानों के बीच निःशुल्क गरमा, मकई, सब्जी किट, मूंग के बीज तथा छोटा कृषि यंत्र का वितरण किया. इस अवसर पर एफपीओ निदेशक हीरालाल प्रसाद, सचिव तुलसी प्रसाद, गुड़िया देवी, सीइओ सुजीत कुमार, राजकुमार, रिंकू देवी, सोनी देवी, काजल कुमारी, विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद, रेखा देवी, पूनम देवी, भोला प्रसाद समेत प्रगतिशील किसान समिति के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें