हजारीबाग. रांची से शव लेकर बिहार के मोतिहारी जा रही एंबुलेंस (यूपी 23टी-4521) हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे सदरे आलम (55 वर्ष, पिता मेरूमुसाय) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना तीन अगस्त की रात करीब 11.15 बजे बरही बाइपास फोरलेन स्थित भारत माता चौक मासीपीढ़ी के निकट घटी. वहीं दुर्घटना में एंबुलेंस चालक मो जमुरूद्दीन व गुड्डू घायल हो गये. दोनों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लौट गये. सभी बिहार के मोतिहारी जिला के रामगढ़वा थाना के पीपरपंती गांव के रहनेवाले हैं. जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. दाेनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें