विभावि में कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम की घोषणा

विभावि में कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व निदेशकों की उच्च स्तरीय बैठक कुलपति सभागार में शनिवार को हुई.

By PRAVEEN | April 26, 2025 11:19 PM
an image

हजारीबाग. विभावि में कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व निदेशकों की उच्च स्तरीय बैठक कुलपति सभागार में शनिवार को हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश कुमार सिंह ने व संचालन डॉ उमेंद्र सिंह ने किया. मौके पर कुलपति ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय में कई वर्षों से बंद चांसलर लेक्चर सीरीज फिर शुरू होगी. 28 अप्रैल तक सभी विभागाध्यक्ष व निदेशक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को दें. इसमें यह छूट दी गयी कि दो-चार विभाग मिलकर अंतर विभागीय व्याख्यान का आयोजन कर सकते हैं. पीएचडी की मौखिक परीक्षा लेने के लिए जो विषय विशेषज्ञ दूसरे विश्वविद्यालय से आते हैं, उनसे भी इस कार्यक्रम के तहत व्याख्यान का आयोजन कराया जा सकता है. कुलपति ने बताया कि इससे संबंधित वित्त के प्रबंध के लिए वह बहुत जल्द विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी व वित्त पदाधिकारी से विमर्श की जायेगी. विभावि के विकास कार्य, सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार, पेयजल अतिथि भवन, कक्षाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उन्नत करने व छायादार पाथवे जैसे विकास कार्य के लिए कुलपति ने कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम की भी घोषणा की. इसके तहत पहले चरण में विवि मुख्यालय को विकसित किया जायेगा़ बाद में कॉलेजों में भी इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा. कुलपति ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, टॉपरों व शोधार्थियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया जायेंगा. विभागध्यक्षों द्वारा बनाये गये इस तरह के प्रस्ताव को विभागाध्यक्ष विभावि कुलसचिव को सौपेंगे. कुलपति द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति से अनुमोदित होने के बाद ही कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम को शुरू किया जायेगा.

अतिथि भवन के जीर्णोद्धार का निर्णय

राष्ट्रीय स्तर की बनेंगी कक्षाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version