हजारीबाग. शहर के मटवारी गांधी मैदान स्थित निगम मार्केट के आगे अनधिकृत रूप से लगायी गयी फुटपाथ दुकानों को हटाया गया. यह कार्रवाई नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गयी. नगर आयुक्त रविवार की सुबह मटवारी गांधी मैदान पहुंचे. गंदगी देखकर उन्होंने निगम टीम को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ और सफाई अभियान चलाया गया. निगम ने बुलडोजर से करीब 50 फुटपाथ दुकानों को हटाया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देखकर कई फुटपाथ दुकानदार ठेला और गुमटी लेकर भागते नजर आये. वहीं, तिरपाल से लगायी गयी दुकानों को कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही उखाड़ लिया.
संबंधित खबर
और खबरें