झील के त्रिमूर्ति चौक पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम क्षेत्र के झील स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:15 PM
feature

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के झील स्थित त्रिमूर्ति चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. त्रिमूर्ति चौक के पास फुटपाथ दुकानें, ठेले, मछली, डाभ, गन्ना समेत कई दुकानें सड़क के किनारे लगायी जाती हैं, जिसके कारण शाम होते ही जाम लग जाता है. झील सैर करने वाले सैलानी भी शाम को काफी संख्या में पहुंचते हैं, जिससे चौक पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाती है. अनधिकृत रूप से फुटपाथ पर दुकानें लगाये जाने की शिकायत शहरवासियों ने नगर आयुक्त से की थी. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार के नेतृत्व में जेसीबी लगाकर सभी दुकानों को हटाया गया. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि त्रिमूर्ति चौक के चारों ओर सड़क और फुटपाथ स्थल पर दुकानें नहीं लगायी जायें. इस दौरान कई दुकानों से जुर्माना भी वसूला गया है. अभियान में नगर प्रबंधक संतोष कुमार, सतीश कुमार, प्रीतम, उपेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक समेत कई कर्मचारी शामिल थे.

झुमरा बाजार में अतिक्रमण हटाने की मांग, नाले पर कब्जे से परेशानी

दारू. प्रखंड क्षेत्र के झुमरा बाजार के पास एनएच 522 सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने दारू सीओ रामबालक कुमार और बीडीओ हारूण रसीद को आवेदन दिया है. आवेदन में रामदेव खरिका, मुखिया झरना देवी और प्रमुख कुमारी श्वेता ने भी ग्रामीणों के आवेदन पर अतिक्रमण हटाने की अनुशंसा की है. आवेदन में कहा गया है कि सड़क के दोनों ओर करोड़ों रुपये की लागत से नाला बनाया गया है, लेकिन स्थानीय दुकानदारों द्वारा उक्त नाले को भर दिया गया है. इससे पानी की निकासी नहीं हो रही है. उसी नाले के ऊपर कई दुकानदार अतिक्रमण कर लिया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रही है. निर्मित नाले से पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर पानी बहता है और सड़क के किनारे कई स्थानों पर जल जमाव हो जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अश्वनी कुमार, तुलसी प्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, संदीप कुमार, सुनील कुमार समेत कई लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version