1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनकर तैयार
केंद्र सरकार के निर्देश पर सरकारी एवं निजी (प्राइवेट) स्कूलों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. हजारीबाग जिले में अब तक 44 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. 3,90,938 में 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बन कर तैयार है. बाकी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी जा रही है. शिक्षा अधिकारी रोजाना अपार आईडी मामले का रिव्यू कर रहे हैं. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में अलग से सेल बनाया गया है. यहां प्रतिदिन अपार आईडी की रिपोर्ट अपडेट हो रही है.
क्या है अपार आईडी?
अपार आईडी एक तरह का डिजिटल लॉकर है. इसमें एक जगह देश स्तर पर एक-एक विद्यार्थी का उनका स्कूली एजुकेशन संबंधी डाटा मौजूद होगा. सरकार को किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी का डाटा जानने और समझने में आसानी होगी. यह डेटा एक-एक विद्यार्थी का उनके आधार नंबर से जोड़ कर बनाया जा रहा है. इस काम को पूरा करने के लिए यू-डाइस से जुड़े 2235 स्कूल प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है.
कहां-कितने स्कूल एवं विद्यार्थी
- बरही 181-36092
- बड़कागांव 172-21784
- बरकट्ठा 151-29141
- विष्णुगढ़ 214-33178
- चलकुशा 60-11198
- चौपारण 235-36229
- चुरचू 87-10106
- डाडी 89-14162
- दारू 68-10464
- सदर शहर-270-81659
- इचाक 149-24285
- कटकमदाग 121-20651
- कटकमसांडी 144-22207
- केरेडारी 140-17069
- पदमा 71-11664
- टाटीझरिया 82-11049
तेजी से बनायी जा रही अपार आईडी- डीईओ
हजारीबाग के डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा कि जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. तेजी से अपार आईडी बनाने का काम शुरू है. पांच अप्रैल तक 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. कुल 3,90,938 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है.
ये भी पढ़ें: रांची में 4.31 लाख को मिले मंईयां सम्मान योजना के एकमुश्त 7500, अप्रैल से सिर्फ इन्हें मिलेगा हेमंत सरकार का तोहफा