बड़कागांव. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के साथ 11 नवंबर की रात मारपीट की घटना हुई है. इस संबंध में अंकित राज के साथ बैठे आशीष कुमार साव ने बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में कहा है कि 11 नवंबर की रात करीब नौ बजे गोंदलपुरा से बड़कागांव अंकित राज और आशीष कुमार साव लौट रहे थे. इसी बीच बाबुपारा बादम नदी के सामने 12-15 लोग कार के ऊपर पथराव करने लगे और गाड़ी को रोक दिया. दोनों को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और मारपीट करने लगे. धारदार हथियार व पिस्टल लेकर जान से मारने की कोशिश करने लगे. शोरगुल सुन कर सहयोग के लिए ग्रामीण वहां पहुंचे. दर्ज प्राथमिकी में उपेंद्र महतो, संतोष महतो, जगी कुमार, रवि महतो, बाजू महतो सभी हरली निवासी पर मारपीट करने एवं गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें