चौपारण. प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीडीओ नितेश भास्कर ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने मिलकर कार्य को सफल बनाया. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि हजारीबाग में सबसे अधिक मतदाता वाला प्रखंड चौपारण है. यह कई संवेदनशील क्षेत्रों से घिरा हुआ है. यहां प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए प्रशासन को कठिन परिश्रम और सुझबूझ से गुजरना पड़ता है. यहां के बुद्धिजीवी वर्ग व कर्मठ अधिकारियों ने हमेशा चुनौतियों को अवसर में बदला है. निर्वाचन कार्य इसका उदाहरण है. इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा एवं सहयोग की भावना को और प्रबल किया है.
संबंधित खबर
और खबरें