हजारीबाग. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के नेतृत्व में गोला रोड, बाड़म बाजार और मटवारी में खाद्य सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्ट्रीट फूड स्टॉलों पर जाकर जरूरत के मुताबिक मास्क और ग्लब्स का वितरण किया. प्रकाश चंद्र ने जिले के लोगों से विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के प्रति सचेत और जागरूक रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की मैन्युफैक्चरिंग डेट देखकर ही सामान लें. जिले में सक्रिय सामाजिक संगठन हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया के संस्थापक अभिजीत कुमार की उपस्थिति रही, जिन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की सक्रियता की प्रशंसा की. खाद्यान्न व्यावसायिक संघ के मीडिया हेड विजय जैन ने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत सुरक्षित भोजन से होती है. सुरक्षित भोजन न केवल बीमारियों से बचाव करता है, बल्कि एक स्वस्थ और मजबूत समाज की नींव रखता है. आरके फूड की नमिता खंडेलवाल ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता आज के समय में बहुत जरूरी है. ताजा, साफ और सही तरीके से पैक की गई खाद्य सामग्री की खरीदारी लोग करें. उन्होंने कहा कि घर हो या दुकान, खाद्य पदार्थों को ठीक से स्टोर करें और बच्चों को जंक फूड से दूर रखें. इस पहल में हेल्पिंग इंडिया फीडिंग इंडिया के अन्य सदस्य रॉबिन कुमार, विक्की, अंशु, सूरज और रौशन सक्रिय रूप से उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें