Barhi Vidhan Sabha Result 2024: बीजेपी के मनोज कुमार यादव निकले आगे, कांग्रेस के अरुण साहू पीछे

Barhi Chunav Result 2024: यह सीट फिलहाल कांग्रेस के खाते में है. लेकिन जो विधायक हैं वो अब सपा में हैं. कांग्रेस ने इस बार नया उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी इसी में अपने लिए मौका देख रही है.

By Janardan Pandey | November 23, 2024 12:10 PM
an image

Barhi Assembly Election Result 2024: पिछले चुनाव में उमाशंकर अकेला ने यह सीट जीती थी. तब वो कांग्रेस के उम्मीदवार थे. लेकिन इस बार उमाशंकर अकेला से कांग्रेस ने तौबा कर लिया. पार्टी ने अरुण साहू पर दांव खेला है. लेकिन बीजेपी कांग्रेस के इस खेल में बीजेपी अपने लिए मौका तलाश रही है.

बरही में कौन-कौन है टक्कर में

उम्मीदवारपार्टी
अरुण साहूकांग्रेस
मनोज कुमार यादवबीजेपी
संतोष रविदासबीएसपी
उमाशंकर अकेलासमाजवादी पार्टी
कृष्ण कुमार यादवजेएलकेएम
महेश ठाकुरएनसीपी
शिव कुमार रामपीपीआई (डी)
अर्जुन प्रसाद केसरीनिर्दलीय
अविनाश कुमारनिर्दलीय
केदार प्रसाद यादवनिर्दलीय
दिलीप कुमार चंद्रवंशीनिर्दलीय
पुरुषोत्तम कुमार पांडेयनिर्दलीय
बद्री यादवनिर्दलीय
डॉ बालेश्वर रामनिर्दलीय
रामाशीष सिंहनिर्दलीय
बिरजू पासवाननिर्दलीय
मोहम्मद सेराजनिर्दलीय

2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीते उमा शंकर अकेला, इस बार सपा के टिकट पर

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बरही विधानसभा सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. इसमें 2 महिला भी थीं. इस वर्ष हुए चुनाव में बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस के उमा शंकर अकेला निर्वाचित हुए थे. उमा शंकर अकेला को 84358 (46.78 प्रतिशत) वोट मिले थे. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनोज कुमार यादव को 72987 (40.48 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 287892 थी. इसमें से 180319 यानी 62.63 प्रतिशत ने मतदान किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version