Barkagoan Assembly Election: विधान सभा चुनाव में कई बार भाग्य आजमा चुके हैं रोशन लाल चौधरी

चुनाव की घंटी बजते ही बड़कागांव में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. टिकट के लिए नेता दिल्ली एवं रांची की दौड़ लगानी शुरू कर दी है.

By Nitish kumar | October 22, 2024 12:28 PM
an image

Barkagoan Assembly Election, हजारीबाग/बड़कागांव: चुनाव की घंटी बजते ही बड़कागांव में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. टिकट के लिए नेता दिल्ली एवं रांची की दौड़ लगानी शुरू कर दी है. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी भाजपा में शामिल हो गये. श्री चौधरी भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में एनडीए के उम्मीदवार हैं. इससे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक फिजा बदलने के आसार हैं. भाजपा, आजसू, जदयू के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह ने बताया कि 2005 में आजसू पार्टी ने पहली बार पूरन राम साहू को उतारा था. इसके बाद आजसू पार्टी से रोशन लाल चौधरी 2019 तक चुनाव लड़ते रहे. 2009 में भाजपा-आजसू-जदयू गठबंधन से रोशन लाल चौधरी चुनाव लड़े, लेकिन वह कांग्रेस के योगेंद्र साव से हार गये. 2014 में भाजपा, आजसू, जदयू गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी कांग्रेस की निर्मला देवी से महज 411 वोटों से हार कर दूसरे स्थान पर थे. 2019 में भाजपा एवं आजसू पार्टी का गठबंधन टूट गया था. भाजपा ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि आजसू पार्टी से रोशन लाल चौधरी चुनाव मैदान में थे. उस समय भी रोशन लाल चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद से हार कर दूसरे स्थान पर रहे थे.

वहीं बड़कागांव विधानसभा का बात करें तो क्षेत्र के हिसाब से हजारीबाग जिले के केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड, चतरा के जिले के टंडवा प्रखंड के कई पंचायत और रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड फैला हुआ है. वहीं पूरे विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कुल 3,85,378 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता वैश्य (तेली), कुशवाहा (कोयरी महतो) आदिवासी और मुस्लिम हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version