बड़कागांव के बदहाल खेल मैदानों से टूटी खिलाड़ियों की उम्मीदें

सरकारी उपेक्षा के कारण बड़कागांव प्रखंड के दर्जनों खेल मैदान बदहाल हो गये हैं. इस कारण खेल के दौरान हर दिन खिलाड़ी गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

By PRAVEEN | May 30, 2025 8:52 PM
feature

बड़कागांव. सरकारी उपेक्षा के कारण बड़कागांव प्रखंड के दर्जनों खेल मैदान बदहाल हो गये हैं. इस कारण खेल के दौरान हर दिन खिलाड़ी गिरकर चोटिल हो रहे हैं. खेल संसाधनों की कमी से खेल भावना कुंठित हो रही है. बालिका वर्ग में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी झालो कुमारी, एथलेटिक्स के क्षेत्र में चंदौल निवासी सदानंद कुमार राष्ट्रीय स्तर पर, कराटे के क्षेत्र में सुरेंद्र कुमार तुरी और आर्चरी के क्षेत्र में दुर्गेश कुमार महतो ने राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनायी है. अगर यहां के खेल मैदान सही रहते तो दर्जनों खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बड़कागांव से होते.

ये खेल मैदान हैं बदहाल

केस स्टडी – एक

केस स्टडी – दो

क्रिकेट खिलाड़ियों के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त महीने में चेपाखुर्द खेल मैदान में बिजली पोल रहने के कारण क्रिकेट बॉल पकड़ने के दौरान राहुल कुमार ओझा बिजली पोल से टकरा गया था. इस कारण बुरी तरह घायल हो गया था.

केस स्टडी – तीन

22 जून 2024 को बड़कागांव उच्च विद्यालय में पहले सुबह संजय कुमार, रंजीत कुमार व मुकेश कुमार दौड़ रहे थे. इस दौरान मैदान में हल्के जमे पानी के कारण गीली मिट्टी में फिसल कर संजय कुमार और सुकेश कुमार गिर पड़े. जिससे उन्हें हल्की चोट आयी.

क्या कहना है खिलाड़ियों का

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version