बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. पर यहां सिंचाई का अभाव है. यह प्रखंड झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों में भी स्वादिष्ट गुड़, परवल व हरी साग सब्जियों के क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है. इसके बावजूद यहां सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं है. बड़कागांव में 44 वर्ष से उद्भव सिंचाई योजना बंद है. उद्भव सिंचाई योजना के तहत लगा पाइप और मशीन की चोरी हो गयी है. इसके तीन जर्जर भवन हो चुके हैं, जो वर्तमान में जुआरियों व नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. दबंग किस्म के लोगों ने उद्भव सिंचाई के नाले के रास्ते पर कब्जा कर लिया है. सरकारी अफसर भी उन पर कार्रवाई करने से बचते हैं. किसान नदी, तालाब, कुआं और बोरिंग के सहारे खेती करते हैं. गर्मी के मौसम में जलाशय सूख जाते हैं. ऐसी स्थिति में किसानों को सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठाकुर मोहल्ला के ग्रामीण और बड़कागांव के किसानों ने बताया कि बड़कागांव में सिंचाई के लिए उद्भव सिंचाई योजना के तहत 1980 में उद्भव सिंचाई की स्थापना की गयी. उस समय लाखों रुपये खर्च कर कुआं, बिजली घर तथा गांवों व खेतों तक पाइपलाइन बिछायी गयी थी. नाले का निर्माण हुआ था. यह योजना दो वर्ष तक सफल रही. वर्ष 1983 के बाद से यह योजना ठप है. तब से किसी ने कोई पहल नहीं की. धीरे-धीरे नाले भी खत्म हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें