चुनाव: रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में : परंपरा व भव्यता के लिए काम करेंगे: बसंत यादव : कुल 223 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया हजारीबाग. हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव निवार्चित हुए. शुक्रवार को हजारीबाग रामनवमी महासमिति 2025 अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. इस पद के लिए चार दावेदार मैदान में थे. बड़ा अखाड़ा परिसर में चुनाव के लिए मतदान हुआ, जिसमें हजारीबाग रामनवमी अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव और भूतपूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्षों ने मतदान किया. कुल 223 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें बसंत यादव को 116 मत, विशाल वाल्मीकि को 61 मत, दिलीप यादव को 30 मत एवं मित यादव को 16 मत मिले. बसंत यादव ने 55 मतों से जीत दर्ज की. जीत के बाद नवनिर्वाचित रामनवमी महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव ने कहा कि यह जीत हजारीबाग के रामभक्तों की है. मैं हजारीबाग के रामनवमी की परंपरा का निर्वाह्न करूंगा. रामनवमी को शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से सफल बनायेंगे. हजारीबाग रामनवमी देश में विख्यात है. इस पहचान और प्रतिष्ठा को बरकरार रखेंगे. रामनवमी संरक्षण समिति सह चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की जिम्मेवारी जिस आशा और विश्वास के साथ बसंत यादव को दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभायें. हजारीबाग रामनवमी संरक्षण समिति अपने कार्यों और कर्तव्यों के साथ महासमिति का सहयोग और मार्गदर्शन करेगी. बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव संचालन समिति ने चुनाव संपन्न कराया, जिसमें बसंत यादव ने जीत दर्ज की. हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी में सभी लोग की भागीदारी जरूरी है. सभी रामभक्त बढ़ चढ़ कर सहयोग करें और रामनवमी की भव्यता को बढ़ाने में अपना योगदान दें. मौके पर निशांत कुमार प्रधान, ज्योति कुमार सिन्हा, अखौरी बृजेश सहाय, राजेश गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार साव, ओमप्रकाश गोप, मनमीत अकेला, परमेश्वर प्रसाद मेहता, लब्बू गुप्ता, अनमोल साव, धर्मेंद्र शुक्ला, महेंद्र सोनी, अनुराग कुमार, कुलदीप कृष्णा, सूरज प्रकाश, मोहन कुमार, केदार साव, जयराम साहू, बप्पी करण, राजेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा सहित संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी, सदस्य एवं रामभक्त उपस्थित थे. सांसद मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत यादव को बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बसंत यादव के नेतृत्व में रामनवमी महोत्सव की गरिमा और भव्यता बढ़ेगी. साथ ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनेगी. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि रामनवमी महासमिति बसंत यादव के नेतृत्व में रामनवमी उत्सव को नयी ऊंचाई तक ले जायेगी. विभिन्न अखाड़ों का सहयोग भी इन्हें मिलेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि बसंत यादव की यह जीत महासमिति के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इनके नेतृत्व में महासमिति और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करेगी. डॉ आरसी मेहता ने कहा कि युवा के नेतृत्व में हजारीबाग का रामनवमी का पर्व सफल होगा. युवाओं में जोश व उत्साह भरा रहता है. हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी को शहरवासी शांतिपूर्वक मनायें.
संबंधित खबर
और खबरें