नयी तकनीकी से खेती कर आत्मनिर्भर बनें किसान: विधायक

प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया

By UMAKANT | March 28, 2025 7:56 PM
an image

कटकमदाग प्रखंड में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किसानों ने स्टाल लगाकर फसलों का किया प्रदर्शन कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड परिसर में शुक्रवार को किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराने और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उदघाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया. मेला में विभिन्न कृषि उपकरणों, जैविक खाद, उन्नत बीज, सिंचाई तकनीकों और आधुनिक खेती के तरीकों की प्रदर्शनी लगायी गयी. विशेषज्ञों ने किसानों को समय पर खाद एवं कीटनाशक का उपयोग करने, फसल चक्र अपनाने, जैविक खेती और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी. मेला में किसानों को मिट्टी परीक्षण, उन्नत फसल प्रबंधन, पशुपालन, बागवानी और सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि तकनीकी विधि से खेती करने से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. कृषि व्यवस्था को दुरुस्त करने से ही देश व राज्य की स्थिति मजबूत होगी. मेले में कृषि उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा. कटकमदाग प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किसानों के विकास में सहायक होते हैं. बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, प्रियंका कुमारी, धनश्याम प्रसाद, विजय कुमार, नेहारिका समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version