ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हजारीबाग शहर में भाजपा हजारीबाग जिला इकाई द्वारा गुरुवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By PRAVEEN | May 15, 2025 9:43 PM
an image

हजारीबाग. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हजारीबाग शहर में भाजपा हजारीबाग जिला इकाई द्वारा गुरुवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गयी इस यात्रा की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, सांसद मनीष जायसवाल, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने संयुक्त रूप से की. शौर्य तिरंगा यात्रा बुढ़वा महादेव मंदिर शुरू होकर अन्नदा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, झंडा चौक, भगत सिंह चौक, काली बड़ी चौक, बंशीलाल चौक, मंगल बाजार होते हुए पुनः बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची. मौके पर डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि पाकिस्तान अपने नापाक इरादे से कभी बाज नहीं आता है. जिस तरह से आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा उसका बदला भारत की सेना ने अपने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आज हिंदुस्तान का शौर्य और पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने देखा. पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों को उड़ाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव ने किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, रेणुका साहू, आनंद देव, दामोदर सिंह, भैया अभिमन्यु प्रसाद, भानुमति पासवान, सुमन कुमार, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर, मनोज गिरी, इंद्र नारायण कुशवाहा, महेंद्र बिहारी, मनोरमा राणा, राजकरण पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version