: डायवर्सन के पास नहीं लगा है कोई साइन बोर्ड बरकट्ठा. जीटी रोड पर प्रखंड के गोरहर के समीप शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक बाइक (जेएच 10 एक्यू 5003) अनियंत्रित होकर डायवर्सन पर चढ़ गयी. इस घटना में बाइक चालक मुंडरो अटका बगोदर निवासी 32 वर्षीय रवि कुमार राणा (पिता रमन राणा) की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रवि राणा बंडासिंघा-इचाक मार्ग होते हुए अपने घर लौट रहा था. सूचना पर पहुंची गोरहर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो ने आरोप लगाया है कि जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण कार्य करा रही एजेंसी की लापरवाही के कारण आये दिन दुर्घटना घट रही है. बताया कि कंपनी द्वारा डायवर्सन बनाया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार का सुरक्षा संबंधी कोई भी साइन बोर्ड या रेडियम नहीं लगाया गया है. इसी वजह से यह दुर्घटना घटी है. उन्होंने अधिकारियों से इसे संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा मानक तय करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें