कार के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत

थानांतर्गत हदारी गांव के पास शनिवार को एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बोंगा गांव निवासी किरण देवी (पति सुखदेव प्रसाद मेहता) की मौत हो गयी.

By PRAVEEN | May 3, 2025 9:02 PM
an image

इचाक. थानांतर्गत हदारी गांव के पास शनिवार को एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बोंगा गांव निवासी किरण देवी (पति सुखदेव प्रसाद मेहता) की मौत हो गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि किरण देवी अपनी बेटी के घर मोक्तमा गांव गयी थीं. शनिवार को वे अपने भतीजा संजय मेहता के साथ बोंगा लौट रही थीं. इसी दौरान हदारी गांव के पास कार (जेएच 02 बीएस-3607) ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक से गिर कर किरण देवी घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं. इधर, किरण देवी का पार्थिव शरीर बोंगा गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, भाजपा नेता दिलीप मेहता, मुखिया उमेश मेहता, पूर्व मुखिया भागवत मेहता, पंसस मुरली मेहता समेत अन्य लोग मृतका के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया

कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र में कांड संख्या 113/20 के आरोपी जितेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टपोरी (पिता चमारी साव, ग्राम धनगड़ा, थाना टंडवा, जिला चतरा) के घर पर शनिवार को कटकमदाग पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जितेंद्र पर जालसाजी का आरोप है और वह पांच वर्षों से फरार है. उसके खिलाफ न्यायालय से इश्तेहार जारी किया गया है, जिसमें उसे न्यायालय या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version