इचाक. थानांतर्गत हदारी गांव के पास शनिवार को एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बोंगा गांव निवासी किरण देवी (पति सुखदेव प्रसाद मेहता) की मौत हो गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि किरण देवी अपनी बेटी के घर मोक्तमा गांव गयी थीं. शनिवार को वे अपने भतीजा संजय मेहता के साथ बोंगा लौट रही थीं. इसी दौरान हदारी गांव के पास कार (जेएच 02 बीएस-3607) ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक से गिर कर किरण देवी घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं. इधर, किरण देवी का पार्थिव शरीर बोंगा गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, भाजपा नेता दिलीप मेहता, मुखिया उमेश मेहता, पूर्व मुखिया भागवत मेहता, पंसस मुरली मेहता समेत अन्य लोग मृतका के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें