7777 लीड विरोध: भाजपा ने झारखंड सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

कांग्रेस सरकार में बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान नहीं दिया गया : सांसद

By SALLAHUDDIN | April 21, 2025 7:48 PM
an image

बाबा साहेब का अपमान सबसे अधिक कांग्रेसी शासन में हुआ : भोला सिंह::::हेडिग कांग्रेस सरकार में बाबा साहेब को भारत रत्न सम्मान नहीं दिया गया : सांसद हजारीबाग. भाजपा जिला कमेटी की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि ने किया. मुख्य अतिथि सांसद सह अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भोला सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं सांसद मनीष जायसवाल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास शामिल हुए. सांसद भोला सिंह ने कहा कि डॉ आंबेडकर एक राजनेता, समाज सुधारक, विचारक एवं दार्शनिक थे. उन्होंने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने में अहम भूमिका निभायी थी.उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान सबसे अधिक कांग्रेस की सरकार में किया गया. सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने उनके जीते जी बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया. कांग्रेस ने उन्हें दो बार लोकसभा का चुनाव हराने का काम किया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश संविधान से चलता है, न की शरीयत से. कांग्रेस पार्टी अपने हित के लिए 86 बार संविधान में संशोधन कर चुकी है. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ही संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगायी गयी है. कार्यक्रम को बरकट्ठा विधायक अमित यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी विनोद राम, सुरेंद्र राजमणि ने भी संबोधित किया. इसके बाद भाजपा जिला इकाई ने हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल हसन द्वारा कहे गये सरकार शरीयत से चलेगी न कि संविधान से, इसको लेकर झारखंड सरकार के खिलाफ निर्मल महतो पार्क से समाहरणालय गेट तक आक्रोश मार्च निकाला. समाहरणालय पहुंचने पर भाजपा के जिला डेलीगेट ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गयी है. मार्च में केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, अशोक यादव, रेणुका साहू, रमेश ठाकुर, आनंद देव, दामोदर सिंह, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर, टोनी जैन, शेफाली गुप्ता, साक्षी राणा, कृष्णा राम, मनोज गिरी, अजीत चंद्रवंशी, मनमीत अकेला, तनवीर अहमद, इंद्र नारायण, कुंवर मनोज सिंह, रानी शुक्ला, कृष्णा मेहता, अजीत बक्शी, रणधीर पांडे, कैलाश यादव, गुड़िया देवी, फुलवा देवी, मीरा मेहता, सत्यभामा शर्मा, अनिल मेहता, प्रकाश कुशवाहा, अरुण राणा, रामस्वरूप पासवान, रोहित समेत काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version