हजारीबाग. भाजपा जिला इकाई ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला सांसद मनीष जायसवाल के संसदीय कार्यालय में हुई. शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गयी. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशभर में एक नया उत्साह पैदा किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी देकर उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 10 से 14 अगस्त तक जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता युद्ध नायकों व शहीदों के परिजनों का सम्मान करेंगे. साथ ही शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर उन्हें नमन किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. संचालन जिला मंत्री जयनाराण प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहू ने किया. कार्यशाला को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, अशोक यादव, जिला महामंत्री सुमन कुमार, दिनेश सिंह राठौड़ सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें