डिवाइडर से टकरायी बोलेरो, पांच घायल

घायलों को टाटीझरिया के मां सती आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By SALLAHUDDIN | April 22, 2025 4:38 PM
an image

दुर्घटना: एनएच 522 के हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा : सिमरिया से शादी से बंगाल लौट रहे थे सभी लोग टाटीझरिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 522 के हजारीबाग- बगोदर मुख्य मार्ग पर टाटीझरिया के बेनी पुल के पास सड़क दुघर्टना में बोलेरो सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों को टाटीझरिया के मां सती अयोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग बारात से लौट रहे थे. घटना के संबंध में मो इमरान हुसैन ने बताया कि बंगाल से हमसभी शादी समारोह में शामिल होने चतरा जिले के सिमरिया गये थे. शादी के बाद बोलेरो से लौट रहे थे. मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे टाटीझरिया के बेनी पुल के पास विष्णुगढ़ से हजारीबाग की ओर से एक ट्रक आता दिखा. अचानक ट्रक को देख बोलेरो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो बेनी पुल के गार्डवाल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में चालक समेत पांच लोग घायल हो गये, बोलेरो में 11 लोग सवार थे. घायलों में ड्राइवर एके सिराज (40 वर्ष), डाॅली प्रवीण (25 वर्ष), मो अकिल (38 वर्ष), हीना परवीन (17 वर्ष), मो शकील (55 वर्ष) शामिल हैं. सभी लोग रूप नारायणपुर वर्द्धमान पश्चिम बंगाल लौट रहे थे. बताते चले कि आये दिन टाटीझरिया से बन्हे तक एनएच पर सड़क हादसे हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version