टाटीझरिया़ टाटीझरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूधमटिया-तेलियाबाट पथ पर शनिवार दोपहर 12 बजे यात्री बस (जेएच 02 बीएन-9045) और पिकअप वैन (जेएच 02 बीएल 1799) के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में आठ लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार यात्री बस टाटीझरिया से हजारीबाग की ओर जा रही थी. दूधमटिया-तेलियाबाट के पास पिकअप वाहन से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप वैन का चालक असधीर निवासी 22 वर्षीय विशाल कुमार, बहिमर निवासी 17 वर्षीय रंजीत यादव (पिता दिलचंद यादव) व कंचनपुर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक गौरव (पिता विजय प्रसाद) तथा बस का चालक व चार यात्री घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पिकअप वैन को चालक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें