एननएच-33 परबस पलटी, पांच यात्री घायल

पदमा ओपी के पास केवटा नदी पुल के समीप सोमवार तड़के 3:30 बजे एनएच-33 फोरलेन सड़क के किनारे यात्री बस (बीआर 25पी 9495) पलट गयी.

By PRAVEEN | May 19, 2025 10:04 PM
feature

पदमा. पदमा ओपी के पास केवटा नदी पुल के समीप सोमवार तड़के 3:30 बजे एनएच-33 फोरलेन सड़क के किनारे यात्री बस (बीआर 25पी 9495) पलट गयी. हादसे में बस में सवार चौदह यात्रियों में पांच लोग घायल हो गये. ओपी पुलिस ने घायलों को शेख भिखारी अस्पताल, हजारीबाग भेजा. बस पटना से हजारीबाग जा रही थी. हालांकि बस पलटने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

हजारीबाग. मारपीट मामले के एक आरोपी को सदर बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जेल भेजे गये आरोपी में बड़ा बाजार मुहल्ला विकास महाजन का नाम शामिल है. वहीं उत्कर्ष महाजन फरार होने में सफल रहा. मालूम हो कि छह माह पूर्व विकास महाजन और गोतिया के नीरंजन महाजन के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस संबंध में निरंजन महाजन ने बड़ा बाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस की अनुसंधान और पर्यवेक्षण में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद बड़ाबाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बाइक हादसे में दो लोग घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version