डीजीएम कुमार गौरव को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च

शहर के जुलू पार्क स्थित घर में दी गयी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:08 PM
an image

शहर के जुलू पार्क स्थित घर में दी गयी श्रद्धांजलि

हजारीबाग. एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के अधिकारियों व कर्मियों ने डीजीएम कुमार गौरव को हजारीबाग शहर के जुलू पार्क स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. कर्मचारियों में बारी-बारी से डीजीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पदाधिकारियों ने कहा कि हजारीबाग में काम करने लायक माहौल नहीं है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. इस घटना के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत है. श्रद्धाजंलि देने वालों में पकरी बरवाडीह जीएम इंफ्रा के एसके दुबे, नेफी जेनरल सेक्रेटरी विभूति नारायण सिंह, नेफी वाइस प्रेसीडेंट अजय कुमार मिंज, एजीएम विजलेंस विकास सिंह, एजीएम केमेस्ट्री हिमांशू कर्मकार, एजीएम इन्वायरमेंट वीरेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हैं. निकाला गया कैंडल मार्च: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव को न्याय दिलाने को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च पीटीसी चौक से मटवारी गांधी मैदान तक किया गया. कैंडल मार्च में एनटीपीसी के कर्मचारियों के अलावा उसके परिजन भी शामिल हुए. सभी मौन धारण कर हाथ मे कैंडल लेकर सड़क पर निकले. इसमें शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें कुमार गौरव को न्याय दिलाने से संबंधित बातें लिखी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version