चरही. सीसीएल हजारीबाग कोयलांचल क्षेत्र के चरही की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल शंकर नाग चारी ने शनिवार को किया. सर्वप्रथम चरही सीसीएल महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार सहित सीसीएल के अधिकारियों ने डायरेक्टर टेक्निकल शंकर नाग चारी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने तापीन साउथ परियोजना, तापीन नॉर्थ परियोजना, परेज, केदला, झारखंड परियोजना के आउट सोर्सिंग कंपनी का जायजा लिया. साथ ही 2025-2026 कोयला उत्पादन लक्ष्य की भी जानकारी ली. मौके पर एसओपी पलव चक्रवर्ती, तापीन साउथ पीओ मनोज कुमार पांडेय, तापीन नार्थ पीओ रविंद्र नारायण सिंह, परेज पीओ संजय कुमार सिंह, केदला पीओ सतीश कुमार त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें