बकरीद शांति व सद्भाव के साथ मनायें : एसडीओ

बकरीद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को बरही टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित की.

By PRAVEEN | June 4, 2025 9:35 PM
an image

बरही. बकरीद को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को बरही टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक आयोजित की. मौके पर बरही अनुमंडलाधिकारी जोहन टुडू ने कहा कि बकरीद के त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मिलजुल कर मनायें तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कोई अप्रिय बात सुनने को मिले, तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. कानून को हाथ में लेने से बचने की अपील की गयी. सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेगा. सीओ अमित किस्कू ने जिला प्रशासन के निर्देशों की जानकारी दी. बैठक का संचालन बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने किया. इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, बरही मध्य जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, उप प्रमुख देवलाल कुशवाहा, भगवान केसरी, अर्जुन साव, जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, मो क्यूम, डॉ अमित साहू, अब्दुल मन्नान वारसी, राज सिंह चौहान, मो तौकीर रजा, बेलाल अहमद, डोमन पांडेय, मो. वारिश, मुखिया सिकंदर राणा, नारायण यादव, तब्बसुम, मो ताजुद्दीन, अर्जुन रविदास, छोटन ठाकुर, बेलाल अहमद, मनोज कुमार, विजय यादव, बद्री साव, रितेश गुप्ता, मंसूर अंसारी, सूरज दास, दशरथ, जितेंद्र गिरि, मो इलियास, मनोज उपाध्याय, इंद्र ठाकुर, राजेश केसरी, कमल शंकर पंडित, बाबू लाल पासवान, मजहर हुसैन आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version