हजारीबाग. केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा जून माह में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और विकसित भारत पर आधारित गतिविधियों के तहत पांच जून से 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत कार्यकर्ता अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगायेंगे. नौ जून से नौ जुलाई तक बदलता भारत, मेरा अनुभव पर डिजिटल प्रतियोगिता द्वारा नागरिकों को वीडियो के माध्यम से अनुभव साझा किया जायेगा. 10 से 11 जून को प्रेसवार्ता व प्रोफेशनल मीट का आयोजन, 15 से 17 जून तक शक्ति केंद्र स्तर पर चौपाल लगाकर आयुष्मान पंजीकरण व साहित्य वितरण, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदर्शनी, 29 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम और 30 जून को एसटी मोर्चा के नेतृत्व हूल दिवस मनाया जायेगा. इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय एक संयोजक मंडली बनायी गयी है. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, संयोजक सुदेश चंद्रवंशी, रेणुका साहू, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर दुबे को सह संयोजक बनाया गया है. यह जानकारी जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें