घर पर खड़ी गाड़ी का यूपी में कटा चालान, मालिक हैरान
दारू थाना क्षेत्र के चिरूवां निवासी पुष्कर कुमार की कार (जेएच02बीएल-1985) पिछले कई दिनों से घर पर खड़ी है, जबकि उक्त कार का यूपी के अमेठी में दो हजार रुपये का चालान काटा गया है.
By PRAVEEN | May 23, 2025 9:08 PM
दारू. दारू थाना क्षेत्र के चिरूवां निवासी पुष्कर कुमार की कार (जेएच02बीएल-1985) पिछले कई दिनों से घर पर खड़ी है, जबकि उक्त कार का यूपी के अमेठी में दो हजार रुपये का चालान काटा गया है. उक्त चालान अमेठी में हाई स्पीड चलाने के आरोप में काटा गया है. जब कार मालिक पुष्कर के मोबाइल पर चालान का मैसेज आया, तो वह हैरान हो गये. इस संबंध में पुष्कर ने दारू थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि उनकी गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यूपी में किसी व्यक्ति द्वारा वाहन चलाया जा रहा है, जो अमेठी में चालान काटा गया है. जिसका नंबर यूपी-4190809250410071258 है. उन्होंने थाना प्रभारी से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
कोनरा दरगाह पर कव्वाली मुकाबला 10 जून को
बरही. बरही के कोनरा दरगाह पर 10 जून को आयोजित होने वाले उर्स के मौके पर शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा. दिल्ली के कव्वाल जारा डिस्को और इटावा के कव्वाल शाने आलम शावरी के शानदार कव्वाली का लुत्फ कोनरा निवासी उठायेंगे. यह जानकारी उर्स कमेटी के अध्यक्ष भगवान केसरी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह उर्स हिंदू-मुस्लिम की एकता व गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल बनेगा. कमेटी के सचिव रिजवान अली ने सभी समुदाय के लोगों से उर्स मेला को सफल बनाने की अपील की है. मौके पर संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, छोटन ठाकुर, अशोक सिंह, कार्तिक पासवान, सुनील साहू, रितेश गुप्ता, मो आसिफ, मो इमरान, उपाध्यक्ष मो ताबिश, मो इजहार, कोषाध्यक्ष मो सागिर, मो जियाउद्दीन अंसारी, उपसचिव मो मेहताब डब्लू, जियाउल हक, रितेश गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है