चट्टी बरियातू कोयला परियोजना ने नया कीर्तिमान बनाया

एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने 15 मई को कटकमसांडी रेलवे साइडिंग से 1000वां कोयला रैंक भेज कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

By PRAVEEN | May 16, 2025 9:46 PM
an image

कटकमसांडी. एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने 15 मई को कटकमसांडी रेलवे साइडिंग से 1000वां कोयला रैंक भेज कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. चट्टी बरियातू परियोजना निदेशक पवन कुमार रावत ने इस उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज देश का हर चौथा बल्ब एनटीपीसी की बिजली से रौशन है. हमारी परियोजना का योगदान बहुत अहम रहा है. उन्होंने कहा कि जो टीम सारणेश्वर ट्रांसपोर्ट कोल प्राइवेट लिमिटेड ने कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को पूरा किया है. परियोजना हेड नवीन कुमार गुप्ता और सारणेश्वर ट्रांसपोर्ट के मालिक आशुतोष सिंह उर्फ मोनू सिंह ने इस खुशी के उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को कटकमसांडी बिरहोरटांड़ में बसे आदिम जनजाति के बिरहोर के बीच मिठाई वितरण किया गया. आशुतोष सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी में आदिम जनजाति के लिए सारणेश्वर ट्रांसपोर्ट कोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेहतरीन व्यवस्था दी जायेगी. ताकि आदिम जनजाति को गर्मी का एहसास न हो. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के मुहल्ला में पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कुछ ऐसे आवासीय विद्यालय है, जिसमें एक अच्छी व्यवस्था दी जायेगी. इस अवसर पर चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के मनोज बेहरा, शक्ति अग्रवाल, दिवाकर मिश्रा, विजय पंजीयरा, स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, मोहन साव, अरुण पांडेय, विकास सिंह, शंकर सिंह, अनुज कुमार शर्मा, गौतम ठाकुर, अजीत पांडेय, बिपिन पांडेय, रौशन पांडेय, रोहित पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version