Hazaribagh News: शहर में आया बच्चा चोर, डेढ़ लाख में मासूम का सौदा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Hazaribagh News: पुलिस ने मासूम बच्चों का सौदा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. मासूम का चोरों ने 1 लाख 80 हजार रुपये में सौदा किया था. 1 जुलाई को जिले के महेश सोनी चौक के पास से एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हो गया था.

By Dipali Kumari | July 8, 2025 12:29 PM
an image

Hazaribagh News: हजारीबाग में इन दिनों बच्चा चोर सक्रिय है. पुलिस ने मासूम बच्चों का सौदा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी हुए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है. मासूम का चोरों ने 1 लाख 80 हजार रुपये में सौदा किया था. बच्चा चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

महेश सोनी चौक से लापता हुआ था बच्चा

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीते 1 जुलाई को जिले के महेश सोनी चौक के पास से एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हो गया था. परिजनों ने आसपास काफी छानबीन की लेकिन बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला. अंत में परिजनों ने 6 जुलाई को लापता बच्चे की शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान

पुलिस ने महेश सोनी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की. इसके बाद पुलिस की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और बच्चे को भी सकुशल बरामद किया. यह जानकारी एसडीपीओ सदर अमित आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि अपहरण महज 1.80 लाख रुपये में बच्चे को बेचने के लिए की गयी थी.

इसे भी पढ़ें

Ramgarh News: रेलवे ट्रैक पर हुआ हाथी का जन्म, दो घंटे रुकी रही रेलगाड़ी, लोगों ने पहली बार देखा अनोखा दृश्य

Ranchi News: ट्रैफिक अलर्ट! 10 जुलाई को इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, सुबह 8 बजे से वाहनों की नो एंट्री

Jamshedpur News: “आ देखें जरा किसमें कितना है दम…”, बीच सड़क पर शुरू हुई ‘बुल फाइटिंग’, मची अफरा-तफरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version