Hazaribagh News: चरही के चिंतपूर्णी स्टील फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी
Chintapurni Steel Factory Blast: हजारीबाग जिले के चरही में चिंतपूर्णी स्टील फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गयी. इसमें गया का रहने वाला एक मजदूर घायल हो गया. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री की एसबेस्टस की छत उड़ गयी. वहां कार्यरत 50-60 श्रमिक बाल-बाल बच गये.
By Mithilesh Jha | June 11, 2025 4:35 PM
Chintapurni Steel Factory Blast| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत पंद्रह माइल चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में 11 जून को इंडक्शन भट्ठी में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस ब्लास्ट में साइट पर मौजूद 50-60 श्रमिक बाल-बाल बचे. घटना सुबह लगभग 9 बजे हुई, जब 5 नंबर इंडक्शन भट्ठी में ब्लास्ट हो गया. फैक्ट्री में काम करने वाला गया निवासी लोधन घायल गया.
सुबह-सुबह इंडक्शन भट्ठी में हुआ ब्लास्ट
चिंतपूर्णी फैक्टरी के 5 नंबर इंडक्शन भट्ठी में अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे फैक्ट्री की छत उड़ गयी. इस दौरान पहली पाली में 5 नंबर भट्ठी में कार्यरत 50-60 मजदूरों में अफरा तफरी मच गयची. इसी दौरान गया निवासी मजदूर लोधन को पैर में गंभीर चोट लगी. हालांकि, वहां मौजूद 50-60 मजदूर बाल बाल बच गये.
घायल मजदूर का इलाज सैम्म्फोर्ड हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. इस संबंध में चिंतपूर्णी फैक्टरी के पीआरओ सीएम सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भट्ठी में ब्लास्ट हुआ है. इसमें फैक्ट्री की एसबेस्टस की छत उड़ गयी है. किसी मजदूर को कोई चोट नहीं लगी है.