हजारीबाग. महागिरजाघर कैथोलिक आश्रम में मंगलवार को क्रिसमस पूजन विधि का आयोजन किया गया. इस दौरान पवित्र तेलों की आशीष हुई. बिशप आनंद जोजो, फादर एंथोनी, फादर संतोष, फादर रिमांड व अन्य 100 पुरोहित उपस्थित थे. अपने संदेश में बिशप आनंद ने कहा ईश्वर और उनके पुत्र यीशु मसीह हमारी कल्पना से परे हैं. हमें मान मर्यादा, प्रतिष्ठा और महिमा दी. हम ईश्वर को अपने जीवन के हर क्षण में धन्यवाद दें. बिशप आनंद ने सभी पुरोहितों से आग्रह किया कि वह अपने पुरोहितआई कार्यों में विश्वासरत बने रहें. उन्हें उनकी पुरोहितआई की प्रतिज्ञा के नवीनीकरण के लिए भक्तों के सामने आमंत्रित करते हैं. 100 पुरोहित लोगों ने अपने जीवन का नवीनीकरण किया. अपनी प्रतिज्ञा को दोहराया कि हम अच्छे से अपने कार्यों को हमेशा करते रहें.
संबंधित खबर
और खबरें