चलकुशा. कटघरा में 12 वर्षीय चैत रामनवमी काली पूजा का शुभारंभ हुआ. देवी अर्चना वैष्णवी, मुखिया सविता देवी, पूजा समिति अध्यक्ष भिखी सिंह ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की. पहले दिन देवी अर्चना वैष्णवी ने अपने प्रवचन से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अध्यक्ष भिखी सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय चैत रामनवमी काली पूजा 29 मार्च को कलश स्थापन के साथ शुरू हो गया. 30 मार्च से छह अप्रैल तक देवी अर्चना वैष्णवी का प्रवचन होगा. सात अप्रैल को जागरण, आठ अप्रैल को ज्योति माही, धनंजय शर्मा और धीरज पांडेय का मंच कार्यक्रम होगा. नौ अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन के साथ चैत रामनवमी काली पूजा का समापन होगा. पूरे कार्यक्रम के दौरान भव्य मेला का आयोजन होगा. मौके पर रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामप्रसाद यादव व पप्पू ठाकुर, सचिव बासुदेव यादव, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष अशोक यादव, पुजारी कैलाश सिंह, पंडा बसंत पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विक्रमादित्य सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें