केरेडारी. उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को केरेडारी प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच की. लंबित कार्यों को जनहित में बिना बिलंब निष्पादित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी, उपस्थिति पंजी, लॉग बुक, दाखिल खारिज के लंबित मामले, कोल कंपनी से संबंधित राजस्व, और प्रखंड कार्यालय से संबंधित मनरेगा, जेएसएलपी के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मईंयां सम्मान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी नहीं पाये जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. रोकड़ पंजी और उपस्थिति पंजी को अद्यतन करने के निर्देश दिये. प्रखंड मुख्यालय में आगंतुकों के लिए पेयजल उपलब्ध नहीं रहने पर भी नाराजगी जतायी और पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रखंड वासी अपनी समस्याओं और योजनाओं के लाभ को लेकर आते हैं. इस बाबत उनके साथ योगात्मक रवैया अपनायें. प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं को सुनें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार समेत प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे़
संबंधित खबर
और खबरें