हजारीबाग. जिले में पिछले एक माह से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. 16 जून से प्रतिदिन औसतन 20 से 25 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. इससे खेतों में पानी भर गया है और अत्यधिक आर्द्रता बनी हुई है.
कृषि विभाग ने इस वर्ष मक्के की बुआई का लक्ष्य 12,307 हेक्टेयर रखा था, लेकिन अब तक केवल 55.6 प्रतिशत भूमि पर ही बुआई हो पायी है. मक्का बुआई का उपयुक्त समय 15 जून से 15 जुलाई तक माना जाता है.
मूंग व कुल्थी की बुआई शुरू नहीं हुई
मोटे अनाज भी बोये नहीं जा सके हैं
3750 हेक्टेयर में बोये जानेवाले मोटे अनाज (मडुआ, बाजरा, ज्वार) में से अब तक केवल 69 हेक्टेयर में ही मडुआ की बुआई हो सकी है. लगातार बारिश के कारण बाजरा और ज्वार की खेती भी प्रभावित हुई है.
जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है