हजारीबाग. नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले, नशीले पदार्थों के उत्पादन और तस्करी की रोकथाम पर चर्चा की उपायुक्त ने कहा कि नगर क्षेत्र की युवा आबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता लाने, बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा देनेवाले दुकानों तथा ड्रग पैडलर के विरुद्ध सभी विभाग समन्वय बना कर कार्रवाई करें. बगैर चिकित्सक के परामर्श के बिक्री पर प्रतिबंधित दवाओं की सूची सभी मेडिकल संचालक अपनी दुकानों में डिस्पले करें. उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही अफीम की फसल को नष्ट करने, थाना स्तर के सभी निजी व सरकारी स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक करने, अभिभावक-शिक्षक मीटिंग में ड्रग्स को लेकर जागरूक करने, सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में सघन जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही. बैठक में एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर व बरही की एसडीओ में उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें