चलकुशा. रागडीह में गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के समीप ट्रैक्टर व टेंपो के बीच हुई टक्कर में जैनुल मियां और उसकी पत्नी जकीरा खातून की मौत हो गयी. वहीं उनका पुत्र क्यूम अंसारी, बहू नुरजहां खातून, साजदा खातून तथा पोता सद्दाम अंसारी घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि जैनुल मियां के किसी रिश्तेदार की मौत हो गयी थी. वे जनाजे में शामिल होने के लिए पूरा परिवार के साथ टेंपो से चांदगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान बरकट्ठा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों को स्थानीय लोगों ने बरकट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने जैनुल मियां व जकीरा खातून को मृत घोषित कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें