पुलिस ने अफीम तस्करों पर कसा शिकंजा, छह गिरफ्तार

जारीबाग पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में बुधवार देर रात छापामारी अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर अफीम, इसमें प्रयुक्त रसायन, नकद राशि, कई बाइक व स्कूटी जब्त की.

By PRAVEEN | June 5, 2025 8:59 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में बुधवार देर रात छापामारी अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर अफीम, इसमें प्रयुक्त रसायन, नकद राशि, कई बाइक व स्कूटी जब्त की. यह जानकारी गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना, लोहसिंघना थाना और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अफीम तस्कर पैडलरों को अफीम की आपूर्ति के लिए पहुंचे हैं. सूचना के आधार पर अलग-अलग थानों की टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छह तस्करों को पकड़ा गया, जिनके पास से 14.9 किलोग्राम अफीम, इसमें प्रयुक्त 28.57 किलोग्राम रसायन, 66 हजार रुपये, दो बाइक, एक स्कूटी, छह मोबाइल फोन और एक मापतौल मशीन बरामद की गयी. कोर्रा थाना क्षेत्र : पुलिस ने 2.5 किलोग्राम अफीम, 21.7 किलोग्राम रसायन, 66 हजार रुपये नकद, तीन एंड्रायड मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक मापतौल मशीन जब्त की. यहां से पुलिस ने राहुल यादव (पिता आदित्य यादव, केंदुवा थाना गिद्धौर चतरा) और मो अरशद अंसारी (पिता इस्माइल अंसारी, ढोठवा कटकमसांडी हजारीबाग) को गिरफ्तार किया. लोहसिंघना थाना क्षेत्र : पुलिस ने 10.6 किलोग्राम अफीम, 6.87 किलोग्राम रसायन, तीन मोबाइल फोन, एक यामहा कंपनी की मोटरसाइकिल जब्त की. यहां से पुलिस ने अविनाश कुमार (पिता वकील दांगी, थाना गिद्धौर जिला चतरा) और राहुल पांडेय (पिता मनोज पांडेय, थाना गिद्धौर जिला चतरा) को गिरफ्तार किया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र : पुलिस ने 1.8 किलोग्राम अफीम, दो स्मार्ट मोबाइल फोन और तीन बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की. यहां से पुलिस ने पिंटू कुमार दांगी (पिता अशोक दांगी) और मुकुल दांगी (पिता इंद्रदेव दांगी, निवासी दरियातु थाना सदर जिला चतरा) को गिरफ्तार किया. मुकुल दांगी नामजद आरोपी है : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुकुल दांगी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के नंदग्राम थाना कांड संख्या 711-2023 एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत नामजद आरोपी है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version