हजारीबाग में बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों के गहने ले गए लुटेरे

स्वेता ज्वेलर्स संचालक ने पुलिस को बताया कि नकाब पोश तीन अपराधी एक स्कूटी में सवार होकर आए थे. तीनों अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी.

By Kunal Kishore | April 29, 2024 12:05 PM
an image

हजारीबाग के कन्हरी रोड स्थित स्वेता ज्वेलर्स में तीन हथियार बंद अपराधियों ने 28 अप्रैल की देर रात लाखो रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई जगहों पर छापामारी कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

कैसे हुई घटना

स्वेता ज्वेलर्स संचालक ने पुलिस को बताया कि नकाब पोश तीन अपराधी एक स्कूटी में सवार होकर आए थे. तीनों अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थी. तीनों पिस्तौल लहराते हुए बेधड़क दुकान के अंदर घुस गए. अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारने की धमकी दी. गोली मरने की धमकी सुनकर दुकानदार सहम गया. इसी का फायदा उठाकर दुकान से सोना चांदी के लाखो रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए. अभी कितने के जेवर लुटेरे ले गए इसका आकलन किया जा रहा है.

क्या कहा पुलिस ने

थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने कहा कि घटना को लेकर छापेमारी चल रही है. रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधियों के फिंगर प्रिंटस के नमूने लेने के लिए फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट को बुलाया गया है. उन्होंने फिंगर प्रिंटस के नमूने ले लिए हैं. थाना प्रभारी ने अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की बात की.

Also Read : विवाहिता ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या


संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version